हरियाणा के सभी स्कूलों में 15 जून तक बच्चों की छुट्टियां बढ़ीं

रियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कोरोना संकट की स्थिति के देखते हुए प्रदेश में पंद्रह दिन के लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब 15 जून तक प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। उन्होंने शुक्रवार को जगाधरी में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश में 31 मई तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां चल रही हैं। मगर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों में 15 दिन और छुट्टियां बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश के स्कूलों में 15 जून तक छुट्टियां रहेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियां समाप्त होने के बाद प्रदेश सरकार कोरोना की स्थिति का आंकलन करने के बाद ही स्कूलों के खोलने या नहीं खोलने का निर्णय परिस्थितियों के अनुसार लेगी। Also Read – 31 ट्रेनों के समय में पांच मिनट का परिवर्तन शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि केंद्र सरकार कहेगी तो प्रदेश सरकार 15-20 जून के बाद स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित करवा सकती है। मगर उनका सुझाव यह है कि जिस स्कूल में बच्चा पढ़ता है, उसी स्कूल में सेंटर बनाकर उसकी परीक्षा करवाई जा सके। इससे परीक्षा केंद्र पर बच्चों की संख्या भी कम रह सकेगी और उन्हें दूरदराज के परीक्षा केंद्र पर भी नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उनका एक और सुझाव है कि परीक्षा केंद्र पर जो भी स्टॉफ पहुंचेगा, उसका वैक्सीनेशन करवाया होना जरुरी होना चाहिए। उन्होंने परीक्षा समय भी केंद्र सरकार जैसे निर्धारित करेगी, उसके अनुसार परीक्षा लिए जाने की बात कही। उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट दिए जाने का दावा जताया। वहीं शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा कि शिक्षक और स्कूल स्टाफ के लिए रोस्टर के तहत स्कूल खुलेंगे। 1 जून से 50 फीसदी शिक्षक और स्कूल स्टाफ रोस्टर से स्कूल में मौजूद रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here