यूपी में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेशवासियों को भारी आर्थिक तंगी से होकर गुजरना पड़ा। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके चलते इस बार उपभोक्ताओं को बिजली के दाम बढ़ा कर नहीं देने पड़ेंगे।

शुक्रवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बिजली उपभोगताओं को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कोरोना से बिगड़े हालातों को मद्देनजर रखते हुए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को बिजली के दामों में किसी भी तरह का इजाफा न करने के सख्त निर्देश जारी दिए है।

बीजेपी के सहयोगी दल ने की बिजली का बिल माफ करने की मांग
आपको बता दें कि चुनावी वर्ष के बीच राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की कवायत चल रही थी। सूत्रों की माने तो राज्य में रेगुलेटरी सरचार्ज के नाम पर 10 फीसदी तक बिजली के दाम बढ़ाए जाने थे। इस बीच कोरोना से बिगड़े हालातों को देखते हुए बीजेपी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के यूपी अध्यक्ष ने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर त्रासदी से जूझ रहे प्रदेश वासियों को राहत देने के लिए बिजली का बिल माफ करने की मांग की है। यूपी के मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में उन्होंने अप्रैल 2021 से लेकर अगस्त 2021 तक प्रदेश के सभी जिलों में बिजली, पानी, होल्डिंग टैक्स एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल पूरी तरह से माफ किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here