भरतपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद भाजपा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा।

वायरल वीडयो में दो बदमाश बाइक से डॉक्टर की गाड़ी के सामने आ जाते हैं। बाइक से उतरकर बदमाश कार सवार दपंति के पास पहुंचते हैं और थोड़ी कहासुनी के बाद उनमें से एक बदमाश पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर देता है। बदमाशों ने डॉक्टर और उनकी पत्नी पर कई राउंड फायरिंग की। बदमाश गोली मारकर हवा में पिस्टल लहराते हुए वहां से फरार हो गए।

वहीं, भाजपा ने दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा राजस्थान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ल देर रात भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमला हुआ और आज दिन में दिनदहाड़े बीच सड़क पर डॉक्टर व उनकी पत्नी की गोली मार कर हत्या। इधर, मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ रखे बैठी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here