इन 10 किरदारों ने परेश रावल को बनाया दिग्गज स्टार, हर किरदार में आसानी से हो जाते हैं फिट

दिग्गज अभिनेता परेश रावल हर किरदार में फिट हो जाते हैं। तीन दशकों से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे परेश रावल आज 66 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। परेश रावल के जन्मदिन पर बताते हैं उनकी बेस्ट फिल्मों के बारे में।

अंदाज अपना अपना


साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में परेश रावल डबल रोल में थे। उनके किरदार का नाम राम गोपाल बजाज और श्याम गोपाल बजाज उर्फ तेजा था। फिल्म जब रिलीज हुई थी तब तो यह खास पसंद नहीं की गई लेकिन बाद में यह हिट हो गई। इस फिल्म की गिनती कल्ट कॉमेडी फिल्म में की जाती है।

हेरा फेरी


बाबूराव गणपत राव आप्टे का किरदार परेश रावल ने जबरदस्त तरीके से निभाया। साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ में उनका एक-एक डायलॉग हिट हुआ। उनके अलावा इसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी हैं। यह फिल्म 1989 में आई मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की रीमेक है। इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ को भी दर्शकों ने पसंद किया।


हंगामा


निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा’ में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी सहित अन्य कलाकारों की मुख्य भूमिका है। फिल्म में परेश रावल के किरदार का नाम राधेश्याम तिवारी है।

गोलमाल: फन अनलिमिटेड


रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर, रिमी सेन और परेश रावल हैं। करीब 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 

भागम भाग


परेश रावल और अक्षय कुमार के साथ की एक और कॉमेडी फिल्म ‘भागम भाग’ है। इसमें गोविंदा, लारा दत्ता, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ ने भी अहम रोल किए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया था लेकिन दर्शकों ने टीवी पर इसे काफी पसंद किया।

भूलभूलैया


साइकोलॉजिकल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूलभलैया’ ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए। फिल्म में परेश रावल के साथ अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन, अमीषा पटेल, राजपाल यादव और मनोज जोशी थे। फिल्म में परेश रावल के किरदार का नाम बटुकशंकर उपाध्याय था।

ओएमजी- ओह माई गॉड


उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परेश रावल मुख्य भूमिका में थे जबकि अक्षय कुमार सहायक रोल में थे। यह फिल्म एक्ट ऑफ गॉड पर आधारित थी। कांजी लालजी मेहता बने परेश रावल ने अपने अभिनय से एक बार फिर से सबको प्रभावित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here