SBI ने ग्राहकों को दी राहत! पैसा निकासी के नियमों में किया बड़ा बदलाव

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने नाॅन-होम ब्रांच से लेनदेन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। शनिवार को बैंक की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘अपने ग्राहकों की मदद के लिए बैंक ने नाॅन-होम ब्रांच से पैसा निकासी की सीमा को बढ़ा दिया है। अब चेक और निकासी पर्ची के जरिए अधिक पैसा निकाला जा सकेगा।’

क्या बदला है नियम 

1- भारत के सबसे कर्जदाता बैंक के नए नियमों के अनुसार कोई भी 1 लाख रुपये प्रतिदिन कैश चेक के जरिए निकाल सकता है।

2- सेविंग पासबुक के जरिए अब निकासी फाॅर्म की मदद से 25 हजार रुपये कैश प्रति दिन निकाला जा सकता है।

3- कोई तीसरा व्यक्ति अब चेक के जरिए 50 हजार रुपये कैश निकाल सकता है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि निकासी फाॅर्म के जरिए कोई भी तीसरा व्यक्ति कैश नहीं निकाल सकता है। यह नए नियम 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here