मिर्जापुर, गली बॉय जैसी फिल्मों में जलवा बिखेर चुके बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विजय वर्मा ने अपने लिए एक शानदार SUV खरीदी है. इस गाड़ी का नाम Jeep Compass है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ”स्क्रीन पर कार की स्टीलिंग, फिक्सिंग, ड्राइविंग और सेलिंग करने के बाद… अब मुझे खुद की गाड़ी मिल गई है. मेरे इस नए लव इंट्रेस्ट को हैलो कहें.”
विजय द्वारा सोशल मीडिया पर Jeep Compass खरीदने की जानकारी देने के बाद से उन्हें लगातार बधाई संदेश मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि कंपनी ने Jeep Compass के नए फेसलिफ्ट वर्जन को इस साल जनवरी में पेश किया था. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है.
कंपनी ने Jeep Compass में सबसे बड़ा अपडेट इसके केबिन और फीचर्स में देखने को मिला है. इसमें नए डैशबोर्ड के साथ 10.1 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ इसमें प्रीमियम क्वालिटी का सॉफ्ट टच वाला मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है.
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह कुल सात रंगो में उपलब्ध है जिसमें तीन नए रंग टेक्नो मैटेलिक ग्रीन, गैलेक्सी ब्लू और ब्राइट व्हाइट शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेंकिंग सिस्ट (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBD), ब्रेक असिस्ट, टेरेन मोड्स और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Jeep Compass का इंजन
इसमें पहले जैसा 1.4 लीटर मल्टी एयर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन दिया गया है. इसके साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह कार स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड और एस के चार वेरिएंट्स में आती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) 28.29 लाख रुपये है.