पटना के महावीर कैंसर संस्थान में एक महिला के साथ छेड़छाड का मामला सामने आया है. दरअसल अस्पताल में एडमिट एक मरीज की बेटी के साथ एंबुलेंस ड्राइवर ने छेड़खानी की है. पीड़िता की शिकायत पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. आरोप है कि ड्राइवर ने मदद करने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर पीड़िता के साथ छेड़छाड करने की कोशिश की है.
इसे पहले भी छेड़छाड के दो केस और सामने आ चुके हैं. यह तीसरा मामला है. इससे पहले पारस और राजेश्वर हॉस्पिटल में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
मदद के बहाने शरीर छूने की कोशिश की
मसौढ़ी की एक महिला पिछले 20 दिनों से अस्पताल में एडमिट है. शनिवार की शाम उस महिला की बेटी मां का हालचाल जानने और बीमारी की रिपोर्ट लेने काउंटर पर पहुंची थी. इस बीच उसे रास्ते में संस्थान का एक ड्राइवर मिला. जिसने पीड़िता को मदद का भरोसा दिलाया. और अस्पताल के सूनसान गलियार की तरफ ले गया. उस ड्राइवर ने इस दौरान उसके शरीर को छूने की कोशिश की.
जब लड़की ने इस बात का विरोध करना चाहा तो ड्राइवर ने कहा ‘कि तुम मुझे ब्यूटीफुल लगती हो, घबराओ नहीं, कुछ नहीं होगा’. इतना ही नहीं, जब लड़की अपनी मां के पास कैंसर वार्ड में आ गई, तो मां के सामने भी ड्राइवर ने लड़की को छेड़ा. ड्राइवर कमरे का दरवाजा बंद करने लगा, जिस पर मां-बेटी ने जब विरोध किया तब जाकर वो कमरे से भागा.
ड्राइवर हुआ संस्थान से सस्पेंड
लड़की ने इसकी शिकायत संस्थान के डॉक्टरों से की जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस चालक राम शंकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने गंदी हरकत की शिकायत पर चालक को संस्थान से सस्पेंड कर दिया है.