विदेश इंडोनेशिया: समुद्री जहाज में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए पानी में कूदे लोग By Dehat - May 30, 2021 इंडोनेशिया में एक समुद्री जहाज में अचानक आग लग गई. जहाज पर 181 लोग सवार थे. अचानक आग लगने की वजह से जहाज पर अफरातफरी मच गई. जान बचाने के लिए कुछ लोग पानी में कूद गए. मछुआरों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. दैनिक देहात चैनल फॉलो करें