लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के थ्री टी फॉर्मूला से कोरोना को कंट्रोल करने में बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है। सीएम योगी के टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के फॉर्मूले से प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 1430 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 38 हजार नए मामले आए थे। फिलहाल 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है।
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 32578 हैं जबकि रिकवरी रेट 96.9 है और पॉजिटिविटी रेट 0.4 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कुल 3.24 लाख टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में अबतक कुल 4.97 करोड़ टेस्ट हो चुके है।