लॉस एंजलिस में इस आलीशान विला में रहती हैं मल्लिका शेरावत, गार्डन से लेकर पूल तक की है सुविधा

मल्लिका शेरावत(Mallika Sherawat) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इंटरैक्ट करती रहती हैं. मल्लिका लॉस एंजेलिस में लग्जरी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके विला की झलक देखने को मिली. वीडियो की शुरुआत होती है एक बड़े दरवाजे से जिससे मल्लिका बाहर आती हैं और अपने डॉग के साथ पूल की तरफ जाती हैं. फिर पूल में जाने के बाद वह पानी से डॉग के साथ खेलती हैं.

वीडियो में मल्लिका के विला को देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हुए. एक ने कमेंट किया, वाह क्या खूबसूरत घर है. तो एक ने कमेंट किया, मल्लिका आपका घर तो काफी खूबसूरत है. वैसे वीडियो देखकर क्लीयर है कि मल्लिका वहां अपनी लाइफ अच्छे से एंजॉय कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here