12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर आज शाम होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के परिणाम स्वरूप उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा. इसकी जानकारी सरकार के सूत्रों से मिली है. इससे पहले कहा जा रहा था कि आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बैठक कर फैसले की घोषणा करेंगे. लेकिन अचानक खबर आई कि शिक्षा मंत्री एम्स में भर्ती हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद आज उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका को दायर करने वाली एडवोकेट ममता शर्मा ने शिक्षा मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उम्मीद है कि हमारे शिक्षा मंत्री को यह एहसास होगा कि लाखों छात्रों और उनके परिवारों को घातक वायरस के संपर्क में लाना कोई समझदारी भरा फैसला नहीं है.

बता दें कि सोमवार को अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से 2 दिन का समय मांगा था, इस हिसाब से 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द ही फैसला आ सकता है. सरकार को 3 जून तक 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला लेना है.

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 23 मई को हाईलेवल मीटिंग का आयोजन किया गया था. इस मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भाग लिया था. राज्यों ने 12वीं की परीक्षा को लेकर अपने सुझाव केंद्र को भेज दिए हैं. कई राज्य सीबीएसई द्वारा दिए गए ऑप्शन मल्टीपल प्रश्नों वाली परीक्षा के पक्ष में है. वहीं कुछ राज्यों ने परीक्षा से पहले छात्रों को वैक्सीन लगाए जाने की वकालत की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here