Ambulance Scam In Bihar: पूर्व मंत्री का दावा- 8 लाख की गाड़ी 21 लाख में खरीदी, CM नीतीश से जांच की मांग

बिहार (Bihar) के सीवान में एंबुलेंस घोटाले का मामला सामने आया है. पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर (Vikram Kunwar) ने आरोप लगाया है कि MLA और MLC फंड से खरीदी गई एंबुलेंस में घोटाला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि एंबुलेंस खरीदने में ओवरचार्जिंग की गई है. जिस एंबुलेंस का दाम 7-8 लाख रुपये हैं उसे 21-22 लाख रुपये में खरीदा गया है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि एंबुलेंस की खरीद गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस यानी EGM पोर्टल की जगह किसी अन्य संस्था के जरिए खरीदा गया है. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले की जांच कराएं.

उन्होंने कहा कि एंबुलेंस और उसके पार्ट्स का दाम बढ़ा-चढ़ा कर दर्ज किया गया है. बची हुई राशि को निकाल लिया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री, निगरानी विभाग के प्रधान सचिव को उन्होंने पत्र लिख कर एंबुलेंस खरीद में घोटाले का आरोप लगाया.

क्या बोले MLC

वहीं इस मुद्दे पर BJP के MLC टुन्ना पांडेय ने कहा कि हम सिर्फ अनुशंसा करते हैं. अगर घोटाला हुआ है तो इसकी जांच होगी. वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि बिहार में सुशासन सरकार है. अगर किसी तरह का घोटाला हुआ है तो इसकी जांच होगी. विक्रम कुंवर जांच एजेंसी नहीं हैं, उनके आरोपों की जांच होगी.

DM कराएंगे जांच

पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबियों में से हैं. उनके पत्र के बाद इस मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने तथाकथित एंबुलेंस घोटाले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक टीम बनाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here