मुजफ्फरनगर: पूर्व राज्यमंत्री सईदुज्जमा की पत्नी का संक्रमण से निधन

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रभावशाली मुस्लिम राजनीतिक परिवार से संबद्ध पूर्व केंद्रीय उप मंत्री सईद मुर्तजा के पुत्र और यूपी सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे सईदुज्जमा की पत्नी निगार सईद का संक्रमण के चलते निधन हो गया। इस समाचार से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सईदुज्जमा की बहन की कोरोना से मौत हो गई थी। पूर्व राज्यमंत्री सईदुज्जमा व उनके पुत्र सलमान सईद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। तीनों ही लोग दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थे।

उनके पुत्र कांग्रेस नेता सलमान सईद ने बताया कि पुरकाजी में सवेरे छह बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। दुःख की इस घड़ी में ‘देहात परिवार’ गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here