टीकाकरण से ही अर्थव्यवस्था ठीक होगी: मुख्य आर्थिक सलाहकार

नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यन ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि जुलाई से इकोनॉमी में रिकवरी शुरू होने की उम्मीद है। कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए देश के कई बड़े राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन लगा दिया। इसका सीधा असर आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा, “कोरोना की दूसरी लहर ने इकोनॉमी की गति को चोट पहुंचाई है। हमें जुलाई से रिकवरी शुरू होने की उम्मीद है। अब कई राज्यों ने पाबंदियां हटानी शुरू कर दी है। अगर देश में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जाती है तो अर्थव्यवस्था में रिकवरी शुरू हो जाएगी।”

देश में जारी टीकाकरण अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि देश में दिसंबर तक सभी लोगों को टीका लग जाएगा। अगर हम रोजाना तीन चरणों में लोगों को टीका लगाते हैं तो हम एक दिन में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं। उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से महत्वाकांक्षी लगता है, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। मैंने वैक्सीन की दोनो डोज लगवा ली है। मैं सभी लोगों से जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं।”

कोरोना की तीसरी लहर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में Chief Economic Advisor ने कहा कि देश में जारी टीकाकरण अभियान कोरोना के असर को काफी कम कर सकता है। उन्होंने कहा, “इसलिए जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगेगी, उतना ज्यादा कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होगा। इससे हमारे ऊपर उतना असर नहीं पड़ेगा, जितनी आशंका थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here