कोरोना वैक्सीन को लेकर शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि वो कोरोना वैक्सीन को ‘ऊंची कीमतों’ पर निजी अस्पतालों को बेच रही है। शिअद ने कहा कि पंजाब सरकार 400 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से खरीदे गए कोवैक्सीन 1060 रुपये प्रति डोज के हिसाब से बेच रही है।
सरकारी टीकाकरण केंद्रों में लोगों को टीका लगवाने में समास्या हो रही है। शिअद ने कहा कि निजी अस्पताल प्रति डोज 1560 रुपये ले रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इसे “घोटाला” बताते हुए उच्च न्यायालय से जांच की मांग की।
अकाली दल प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि ‘राज्य में वैक्सीन की कृत्रिम कमी पैदा की जा रही है, भारी मार्जिन पर निजी अस्पतालों को दिया जा रहा था। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग करते हुए बादल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। इस मौके पर उन्होंने कहा, ”विनी महाजन को निजी संस्थानों के लिए मार्केट सेल्समैन की तरह काम नहीं करना चाहिए और लोगों को बढ़े हुए रेट पर टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए’