केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की शाम को बताया कि अभी तक देश में लगाए गए कोरोना रोधी टीकों की कुल संख्या 22.75 करोड़ को पार कर गई है। देश में अब तक कुल 22 करोड़ 75 लाख 67 हजार 873 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि इसमें आज लगाए गए 33 लाख से अधिक टीके भी शामिल हैं। देश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2.59 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।