पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी ने एंटीगुआ पुलिस से शिकायत की है। चौकसी ने अपनी शिकायतों में कहा है कि बीते दिनों 8-10 लोगों ने उसे निर्दयतापूर्वक मारा। ये लोग खुद को एंटीगुआ पुलिसकर्मी होने का दावा कर रहे थे। मेहुल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी गर्लफ्रेंड बारबरा जबेरिका उसके अपहरण की साजिश में शामिल थी।
चौकसी ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि मुझे इतना मारा गया कि मैं मुश्किल से होश में आया। ये लोग मेरा फोन, घड़ी व पर्स ले गए। मेहुल के अनुसार उन लोगों ने उसे कहा कि वे उसे लूटना नहीं चाहते। यह कहकर उन्होंने मेरा पैसा भी लौटा दिया।
गर्लफ्रेंड ने लेने आने के लिए घर बुलाया था
मेहुल चौकसी ने कहा कि पिछले एक साल से, मेरे बारबरा जबेरिका के साथ दोस्ताना संबंध रहे हैं। 23 मई को, उसने मुझे अपने घर पर लेने आने के लिए बुलाया। जब मैं वहां गया, तो सभी प्रवेश द्वारों से 8-10 लोग आए और मुझे बेरहमी से पीटा।
पिटाई के वक्त बारबरा ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की
चौकसी ने शिकायत में कहा कि जब मुझे पीटा जा रहा था तो जबेरिका ने मुझे नहीं बचाया और यहां तक कि मदद के लिए अन्य लोगों को पुकारा तक नहीं। उसने किसी अन्य तरीके से सहायता करने का प्रयास भी नहीं किया। मेहुल ने आरोप लगाया कि जिस तरह से जबरिका ने व्यवहार किया वह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि वह मेरे अपहरण की इस पूरी साजिश की अभिन्न हिस्सा थी।
बता दें कि एंटीगुआ में डेरा डाले बैठा मेहुल चौकसी बीते दिनों लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद वह पड़ोसी देश डोमिनिका में रहस्यमयी ढंग से मिला था। उसे पुलिस ने पकड़ कर सलाखों में डाल दिया था। इस दौरान वह कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मनाने गया था। उसकी गर्लफ्रेंड मौके से फरार हो गई थी।