पीएम के मुफ्त कोरोना वैक्सीन के ऐलान पर मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर जताया आभार

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कई बड़े अहम ऐलान किये. इसके तहत 21 जून से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाएगा. कोरोना पर काबू पाने के लिये ये केंद्र की तरफ से बड़ा तोहफा है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के इस एलान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब किसी भी राज्य को कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.

दीपावली तक चलेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा की गई एक अन्य बड़ी घोषणा जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी सराहना करते हुये कहा कि, ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करता है. उन्होंने यूपी के सभी लाभार्थियों के तरफ से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

80 करोड़ लोग होंगे लाभन्वित

सीएम ने ट्वीट करते हुये कहा कि, ये फैसला स्वागत करने योग्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि, नवंबर 2021 तक 80 करोड़ देशवासी इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने पीएम को इस निर्णय को जनकल्याणकारी बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here