मुज़फ़्फ़रनगर में बिजली की आँख मिचौली !

मुज़फ़्फ़रनगर। कभी मुज़फ़्फ़रनगर बिजली की अनियमित सप्लाई और अघोषित कटौती की समस्या से बुरी तरह ग्रसित था, किंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में बिजली का यह संकट काफी हद तक दूर हो चुका है। अब से एक माह पहले तक अनवरत विद्युत आपूर्ति होने से नगर के उपभोक्ता संतुष्टि थे किंतु पिछले 15-20 दिनों से बिजली सप्लाई की व्यवस्था बिगड़ी हुई है।

आंधी-तूफान या तेज वर्षा में बिजली आपूर्ति बाधित होना स्वाभाविक है किंतु लगभग एक माह से शहर में दिन या रात्रि में कभी बिजली गुम हो जाती है। कभी-कभी तो बिना पूर्व सूचना के बिजली गायब रहती है जिसका कुप्रभाव जल आपूर्ति पर भी पड़ता है। ट्रांसफार्मर फुंकने या लाइन क्षतिग्रस्त होने की घटनायें अथवा मरम्मत के लिए शट डाउन तो कभी-कभी होता है।

प्रतिदिन बार-बार बिजली गायब होने की समस्या की ओर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान दिलाया था। इसके बावजूद अब पहले जैसी अनवरत विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यदि इसके कुछ तकनीकी कारण है तो वे यथाशीघ्र दूर किये जाने चाहिए ताकि उपभोक्ताओं का कष्ट दूर हो सके।

गोविंद वर्मा
संपादक देहात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here