उत्तराखंड: बीते 24 घंटे में कोरोना के 353 नये केस, 6 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 353 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा तीन लाख 37 हजार आठ सौ के पार हो गया है। जबकि अभी तक 6997 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में बुधवार को 24 हजार के करीब सैंपलों की जांच की गई जिसमें 353 मरीज मिले। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 25 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में बुधवार को सबसे अधिक 94 मरीज हरिद्वार जिले में मिले हैं। जबकि मरीजों के मामले में देहरादून दूसरे स्थान पर रहा है। तीन जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 398 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर गए जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3572 रह गई है। राज्य में संक्रमण की दर साढ़े छह प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत रह गई है। बुधवार को राज्य में छह मरीजों की मौत हुई लेकिन छह बैकलॉग की मौत के आंकड़े भी स्टेट कंट्रोल रूप को भेजे गए। बुधवार को ब्लैक फंगस के छह नए मरीज मिले, दो की मौत हुई और दो को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 413 हो गई है। जबकि अभी तक इस बीमारी से 71 मरीजों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here