एमवाय अस्पताल के चेस्ट वार्ड में 75 लाख रुपये की लागत का आक्सीजन संयंत्र शनिवार को आ गया। इसे स्थापित किया जा रहा है। यह जल्द ही शुरू किया जा सकता है। इससे 500 लीटर प्रति मिनट मेडिकल आक्सीजन मिलेगी। जरूरत पड़ने पर इससे पूरे चेस्ट वार्ड के 60-70 बेड के मरीजों की आक्सीजन की जरूरत एक साथ पूरी हो सकेगी। जरूरत पड़ने पर यह आक्सीजन संयंत्र काफी उपयोगी रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह संयंत्र भारत और अमेरिका में काम करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था मैजिक बस के आर्थिक सहयोग से लगाया जा रहा है। एनजीओ मैजिक बस में इंदौर के अमित भंडारी डायरेक्टर हैं। साथ ही एनजीओ को सहयोग करने वाले बायो ऊर्जा समूह के मालिक हैं। इस संयंत्र के लिए उनके मित्र और इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने पहल की। जब बीते मई में देश-प्रदेश सहित इंदौर में कोरोना संक्रमण चरम पर था, तब मैजिक बस ने आक्सीजन संयंत्र के लिए सहयोग का प्रस्ताव रखा।
संस्था के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने चेस्ट वार्ड में आक्सीजन संयंत्र लगाने की अनुमति दी। तभी से आक्सीजन संयंत्र की मशीनें आदि उपकरण जुटाने के लिए मैजिक बस प्रयास कर रही थी। देशभर में अलग-अलग प्रदेशों और शहरों में युद्ध स्तर पर आक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए मांग बढ़ी तो संयंत्र के उपकरण बनाने वाली कंपनियों के पास भीड़ बढ़ गई। वे इसकी पूर्ति नहीं कर पा रही थीं, लेकिन अब जाकर इंदौर को यह संयंत्र मिल पाया है। मैजिक बस संस्था बस्तियों के गरीब बच्चों को खेल से जोड़कर शिक्षा देती है। बच्चों में खेल के जरिए शिक्षा में रुचि जाग्रत करने का काम करती है। इस संस्था को बायो ऊर्जा कंपनी मदद करती है।