बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, वायुसेना में पायलट बनीं माव्या सूदन

प्रदेश की बेटी माव्या सूदन भारतीय वायुसेना में महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। वह वायुसेना में 12वीं महिला अधिकारी बनी हैं। तेलंगाना की डुंडिगल वायुसेना अकादमी, हैदराबाद में पासिंग आउट परेड में भाग लेकर माव्या ने नाम रोशन किया है।

माव्या जम्मू संभाग के राजोरी के तहसील नौशेरा के गांव लंबेड़ी की रहने वाली हैं। उनकी माता का नाम सुषमा और पिता का नाम विनोद सूदन है। विनोद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटड़ा में जेई हैं। जम्मू के कार्मल कान्वेंट स्कूल में शिक्षा हासिल करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए माव्या ने चंडीगड़ चली गईं थीं। जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय में ग्रेजुएशन किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here