बाबा रामदेव ने कुंभ मेले में कोविड जांच फर्जीवाड़े को मेडिकल टैरेरिज्म बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिसकी भी गलती है उसे बख्शा नहीं जाए।
रामदेव ने कहा कि फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाने वालों ने मानवता को शर्मसार किया है। इसमें जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाकर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जब उनकी ओर से आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने को मेडिकल टैरेरिज्म और अनार्की बोला गया तो लोगों ने सवाल किए। अब कुंभ में कथित कोविड जांच फर्जीवाड़े के दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर वक्ताओं ने योग से होने वाले लाभों पर चर्चा की। योग सप्ताह के आयोजन सचिव स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि युवाओं को वैदिक संस्कृति को जानना व उसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
पतंजलि में चल रहे योग सप्ताह के छठे दिन की परिचर्चा का प्रो. वीके कटियार ने स्वामी रामदेव की ओर से बताए गए विभिन्न प्राणायाम के वैज्ञानिक प्रभावों का वर्णन करते हुए श्वसन यांत्रिकी पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
वैज्ञानिक डॉक्टर अनुराग ने कोविड-19 के वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में आयुर्वेद से आरोग्य विषय पर विचार रखे। आईआईटी रुड़की के आचार्य डॉ. रजत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में योग एवं अध्यात्म पर चर्चा करते हुए जीवन प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया।