पंजाब: आज अमृतसर आएंगे अरविंद केजरीवाल, पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप के आप शामिल होने की अटकलें

पंजाब की राजनीति में पैर जमा रही आम आदमी पार्टी (AAP) को और मजबूती मिल गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप भी सोमवार को ‘आप’ में शामिल हो गए।

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप कोई राजनीतिज्ञ नहीं हैं। उन्हें ‘आम आदमी का पुलिसवाला’ कहा जाता था। हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं। इसी भावना के साथ वह आज ‘आप’ में शामिल हुए हैं। 

मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि बरगारी बेअदबी मामले में दोषियों को दंडित किया जाएगा और न्याय दिया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार सिख समुदाय से होंगे। यह कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिस पर पूरा पंजाब गर्व महसूस करता है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर हैं। पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ‘आप’ नेता का दौरा हो रहा है। केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, ”पंजाब बदलाव चाहता है। केवल आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है। कल आपसे अमृतसर में मिलता हूं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here