जालंधर में ओवरस्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मारी

जालंधर में बुधवार सुबह लम्मा पिंड चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसका सिर टायर के नीचे कुचला गया और बीच सड़क पर ही उसकी मौत हो गई। यह एक्सीडेंट तब हुआ जब युवक बाइक के साथ लम्मा पिंड चौक में हाइवे के किनारे खड़ा था। ट्रक PAP चौक से अमृतसर की तरफ जा रहा था। वह युवक को घसीटते हुए आगे तक ले गया था। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। एक्सीडेंट करने के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर वहीं फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक का शव और ट्रक के टायर की फोटो खींचता पुलिस कर्मी।

मृतक का शव और ट्रक के टायर की फोटो खींचता पुलिस कर्मी।

बाइक की RC के नंबर से मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची थाना डिवीजन 8 की पुलिस को मृतक की जेब से शिनाख्त के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला। पुलिस ने उसकी बाइक के नंबर PB08DL8420 के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के जरिए ट्रांसपोर्ट ऑफिस से पता निकलवाया तो वह रणजीत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह मकान नंबर नूरपुर गुलमोहर कॉलोनी के नाम पर था। इसके बाद पुलिस की एक टीम उस पते पर भेज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here