मध्य प्रदेश के हरदा (Harda News) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल (Harda Government Hospital) में एक असामान्य बच्ची का जन्म हुआ जिसके दोनो पैर घुटने के नीचे से उल्टे (Baby Girl Inverted leg) थे . इस बच्ची के दोनों पैरों के पंजे पीठ की तरफे थे. बच्ची के इस तरह जन्म को लेकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं. उनका कहना है कि यह एक दुर्लभ केस है. बच्ची काफी कमजोर है और उसे डॉक्टर्स की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार इस बच्ची का जन्म सोमवार दोपहर 12 बजे हुआ था. बच्ची के माता पिता हरदा के खिरकिया ब्लॉक के रहने वाले हैं. बच्ची की नार्मल डिलीवरी हुई थी. अस्पताल में जैसे ही लोगों को पता चला कि एक असामान्य बच्ची का जन्म हुआ है उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी लेकिन अभी किसी को भी बच्ची से मिलने नहीं दिया जा रहा है. जब बच्ची के माता-पिता को जब पता चला कि उनकी बेटी उल्टे पैर वाली है तो वह उसे अस्पताल में ही छोड़ कर चले गए. उनकी तलाश जारी है.
सामान्य से काफी कम है बच्ची का वजन
बच्ची अभी काफी कमजोर है उसका वजन मात्र 1.6 किलो ग्राम है. सामान्यतौर पर बच्चो का वजन 2.7 किलो से 3 किलो के बीच रहता है. उसे अभी एसएनसीएयू वार्ड में रखा गया है और अस्पताल की नर्स उसका ख्याल रख रही हैं. ऐहतियात के तौर पर अभी बच्ची के परिवार वालों को भी इससे नहीं मिलने दिया जा रहा है. एसएनसीयू इंचार्ज ने कहा कि जिस असमान्य बच्ची का जन्म हुआ है उसे स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है और ऐसे मामलों में सरकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज भी मुहैया कराती है.
रिपोर्ट का इंताज कर रहे डॉक्टर्स
एसएनसीयू प्रभारी दीपक दुगया ने बताया कि बच्ची के परिवार वाले उससे मिलने को बेताब है लेकिन उसका वजन कम होने की वजह से वह काफी चिंतित भी है. उन्होंने बताया कि बच्ची का वजन कम होने की वजह से अभी किसी भी तरह की प्रारंभिक इलाज संभव नहीं है और बच्ची की हड्डी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.