इंदौर में केंद्रों पर 56 हजार लोगाें को लगाए गए टीके

कोरोना संक्रमण से लड़ाई के तहत टीकाकरण अभियान में लगातार दो दिन सर्वाधिक टीकाकरण का कीर्तिमान बनाने के बाद भोपाल से कम मात्रा में टीके मिलने के कारण गुरुवार को शहर में टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही। दोपहर दो बजे टीके भोपाल से इंदौर पहुंचने के बाद शहर में 56 नए टीकाकरण केंद्रों पर तीन बजे बाद टीकाकरण शुरू हो सका। शहर में देर रात नौ बजे तक टीकाकरण किया गया।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की 251 टीमों ने 56 हजार 673 लोगों को टीके लगाए। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को 38 हजार 858 टीके की पहली डोज और 231 लोगों को दूसरी डोज लगी। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 7424 लोगों को पहली और 4549 लोगों को दूसरी डोज लगी। गुरुवार को 60 वर्ष से अधिक के 2432 बुजुर्गों को पहली और 2191 लोगों को दूसरी डोज लगी। वहीं चार हेल्थ केयर वर्करों को पहली और 178 को दूसरी डोज और तीन फ्रंट लाइन वर्कर को पहली और 342 को दूसरी डोज लगी।

शुक्रवार को नवजात बच्चों का सामान्य टीकाकरण होने के कारण कोविड टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इंदौर में अब तक 19 लाख 69 हजार 661 को पहली डोज और दो लाख 92 हजार 638 को दूसरी डोज लग चुकी है। अब स्वास्थ्य विभाग के पास करीब 70 हजार डोज बचे है। यदि भोपाल से टीके शुक्रवार को और टीके इंदौर को मिलते है तो ही शनिवार को इंदौर में टीकाकारण अभियान के तहत तय एक लाख लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here