नक्सलियों पर कोरोना का कहर, दो दर्जन से ज्यादा की मौत, हिडमा भी आया चपेट में

छत्तीसगढ़ के बस्तर में कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देने वाला खूंखार माओवादी माडवी हिड़मा कोरोना की चपेट में आ गया है। वह बस्तर के जंगलों में पिछले कई दिनों से तड़प रहा है। हिड़मा पर 25 लाख रुपए का इनाम है। इसकी पुष्टि बस्तर के IG सुंदरराज पी ने की है।

उन्होंने बताया कि हिड़मा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा कई और बड़े कैडर के नक्सली भी कोरोना से जूझ रहे हैं। उसके साथ सभी सरेंडर कर दें, हम इलाज करवाएंगे।

हिड़मा को दवाइयों की है जरूरत
सूत्रों के मुताबिक, कोरोना से जूझ रहे हिड़मा को अभी दवाइयों की सख्त जरूरत है। कुछ दिन पहले बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों की सप्लाई टीम के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर बरामद किए गए थे। पुलिस के मुताबिक, ये दवाइयां माओवादी पुनेम ने मंगवाई थीं और वहां से हिड़मा तक ये दवाइयां पहुंचनी थीं।

बड़ी नक्सल घटनाओं का मास्टर माइंड
बस्तर में कई ऐसी बड़ी नक्सल घटनाएं हुई हैं, जिसने देश को रुलाया है। इनमें ताड़मेटला की घटना में 76 जवान, रानीबोदली में 55 जवान, बुर्कापाल में 25 जवान और टेकलगुड़ा में 22 जवान शहीद हुए थे। बड़ी बात यह है कि हिड़मा ही इन घटनाओं का मास्टर माइंड था।

हिड़मा पर पुलिस की नजर

तेलंगाना के कोत्तागुडम SP सुनील दत्त ने भी हिड़मा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। अब छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इन दोनों राज्यों की पुलिस इस पर नजर बनाए हुए है। पुलिस हिड़मा का सरेंडर करवाने की कोशिश में लगी हुई है। यदि हिड़मा सरेंडर कर लेता है तो बस्तर और तेलंगाना में कुछ हद तक माओवाद बैकफुट पर चला जाएगा।

कौन है माडवी हिड़मा

  • बस्तर के पूवर्ती गांव में रहने वाला माडवी हिड़मा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई करता था। उस वक्त इलाके में सक्रिय नक्सली बदरन्ना ने हिड़मा की एक्टिविटी देख कर उसे नक्सलियों के बाल संघम में भर्ती किया था। हिड़मा की आगे की पढ़ाई नक्सली स्कूल में ही हुई थी। बाद में हिड़मा के फुर्तीले शरीर को देखते हुए नक्सलियों ने इसे अपने LOS ग्रुप में शामिल किया।
  • हिड़मा की बनाई योजनाओं में माओवादियों को कई सफलताएं भी मिलीं। यह नारायणपुर, बीजापुर, गढ़चिरौली में कई सालों तक सक्रिय था। बड़े लीडरों ने कोंटा एरिया कमेटी के जॉइंट प्लाटून का कमांडर बनाया था। 2007 से 2021 तक इसने कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम दिया।
  • वर्तमान में यह नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन नम्बर 1 का कमांडर और दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) का मेंबर भी है।

DKSZCM मेंबर भी हैं बीमार
हिड़मा के अलावा DKSZCM के मेंबर विकास और महिला माओवादी सुजाता भी कोरोना संक्रमित है। ये दोनों भी 25-25 लाख रुपए के इनामी नक्सली हैं। 40 लाख रुपए के इनामी माओवादी हरिभूषण और 8 लाख रुपए के इनामी कट्टी मोहन राव की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। कोरोना से अब तक 10 नक्सलियों ने दम तोड़ा है, तो कई बड़े लीडर इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here