गाजियाबाद। बीएसपी ने वार्ड 5 से जिला पंचायत सदस्य शौकेंद्र चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। बीएसपी के जिलाध्यक्ष विरेंद्र जाटव ने निष्कासन का पत्र जारी करते हुए बताया कि शौकेंद्र चौधरी के पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाए जाने के कारण पार्टी से निष्कासित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शौकेंद्र चौधरी के बीजेपी प्रत्याशी ममता त्यागी के प्रस्तावक बनने की ख़बरें भी लगातार सामने आ रही थी। जिसके कारण पार्टी ने यह निर्णय लिया और शौकेंद्र चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया।