देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा चार लाख पार, 24 घंटे में दर्ज हुए 46,617 नए केस

नई दिल्ली: भारत में एक दिन कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद मुल्क में करोना के मरीज़ो की तादाद बढ़कर 3,04,58,251 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की कौमी दर 97 फीसदी के पार चली गई है.

सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, मुल्क में कोरोना इंफेक्शन से 853 और लोगों की मौत के बाद , इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़कर 4,00,312 हो गई है. वहीं मुल्क में ज़ेरे इलाज मरीजों की तादाद भी कम होकर 5,09,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.67 फीसदी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.01 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में ज़ेरे इलाज मामलों में कुल 13,620 की कमी आई है.

सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अभी तक कुल 41,42,51,520 नमूनों की कोविड-19 से मुतअल्लिक जांच की गई है, जिनमें से 18,80,026 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई. मुल्क में नमूनों के मुतासिर होने की रोज़ाना की दर 2.48 फीसदी है. यह पिछले 25 दिनों से लगातार पांच फीसदी से कम ही है. नमूनों के मुतासिर होने की हफ्तावारी दर भी कम होकर 2.57 फीसदी हो गई है. वहीं, इंफेक्शन से आज़ाद हुए लोगों की तादाद लगातार 50वें दिन भी इंफेक्शन के नए मामलों से ज्यादा रही. अभी तक कुल 2,95,48,302 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोविड-19 से डेथ रेट 1.31 फीसदी है.

गौरतलब है कि मल्क में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना के मरीज़ो की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here