हरिद्वार: कुंभ मेले में फर्जी कोविड जांच मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी अब मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रही है. इस फर्जीवाड़े से जुड़ी FIR में आईपीसी की धारा 467 (मूल्यवान प्रतिभूति, वसीयत, आदि की जालसाजी) के तहत एक अतिरिक्त चार्ज जोड़ा गया है. ऐसे में अब इस मामले में बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.