मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल चुनाव जीत गए है। उन्हें 43 में से 30 मत प्राप्त हुए है। विपक्ष के प्रत्याशी सतेंद्र बालियान को 4 वोट प्राप्त हुए है। तीन बजे मतगणना शुरु हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल को 30 वोटें प्राप्त हुई। जबकि सतेंद्र बालियान को 4 वोट मिली। भाजपा ने इस जीत को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की रणनीति की विजय माना जा रहा है। चुनाव शुरु होने के समय भाजपा केवल 13 वोटों पर थी। उस समय किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी इतनी बड़ी जीत हासिल कर पाएगी। लेकिन डॉ. संजीव बालियान ने एक बार फिर अपना वजूद दिखाते हुए लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा कब्जा कराया है।
विपक्षी के बाकी सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मतगणना के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल को विजयी घोषित कर दिया है और जीत का प्रमाण पत्र भी दिया।