स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,892 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. देश में इस वक्त एक्टिव केस 4,60,704 हैं, ये कुल मामलों का 1.50 फीसदी है. अब तक 2,98,43,825 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में 44,291 मरीज रिकवर हुए हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी पर पहुंच गया है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे है और 2.37 दर्ज किया गया है. इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. ये लगातार 17वें दिन 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है.
देश में 42.52 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की अब तक कोविड 19 की जांच की जा चुकी है, वहीं 36.48 करोड़ वैक्सीन की डोज देशभर में अब तक लगाई गई हैं.
एक दिन में 18,93,800 सैंपल्स किए गए टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 7 जुलाई 2021 तक देश में कोरोना के लिए कुल 42,52,25,897 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, कल 18,93,800 सैंपल्स टेस्ट किए गए.