देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,443 नए मामले, 118 दिन में सबसे न्यूनतम केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है। भारत में 118 दिन में सबसे न्यूनतम नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,443 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना मामलों की संख्या 3.09 करोड़ हो गई है।

कोविड-19 का नया स्वरूप ‘डेल्टा’ विश्वभर में तेजी से फैल रहा
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा है कि कोविड-19 का नया स्वरूप ‘डेल्टा’ विश्वभर में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने आगाह किया कि डेल्टा स्वरूप जो 104 देशों तक पहुंच गया है, इसके जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे हावी स्वरूप बनने की आशंका है। टेड्रोस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछला सप्ताह ऐसा चौथा सप्ताह था जब विश्व भर में कोविड-19 के मामले बढऩे का सिलसिला लगातार जारी रहा। डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से एक को छोड़कर अन्य सभी में मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि 10 सप्ताह तक मामलों में कमी आने के बाद इस तरह मामले बढऩे से चिंता बढ़ गई है।

104 देशों में फैल चुका है कोरोना का नया स्वरूप
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने कहा, नया स्वरूप डेल्टा दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमण के मामले और उससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। डेल्टा अभी 104 देशों में फैल चुका है और इसके जल्द पूरी दुनिया में सबसे हावी स्वरूप बनने की आशंका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 लगातार बदल रहा है और अधिक संक्रामक होता जा रहा है। टेड्रोस ने कहा, आज मेरा संदेश यह है कि हम एक बिगड़ती सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति का सामना कर रहे हैं जो आगे चलकर जीवन, आजीविका और वैश्विक आॢथक सुधार के लिए खतरा बन सकती हैं।

यह उन स्थानों के लिए और भी बदतर है, जहां टीके कम हैं और संक्रमण का कहर अब भी जारी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दुनिया को एकसाथ आना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here