वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है. इसकी बिल्डिंग को शिवलिंग की तरह डिजाइन किया गया है. इसे आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है. इसमें 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं.इसमें एक साथ 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है. इस कन्वेंशन सेंटर को 186 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने जापान के तत्कालीन शिंजो आबे के साथ मिलकर किया था. इस बिल्डिंग को जापान के सहयोग के साथ तैयार किया गया है.