पंजाबः सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी से पहले दो-फाड़ की कगार पर पार्टी

पंजाब कांग्रेस के भीतर कई दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा अब अपने आखिरी चरण में जाते दिख रहा है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस आला कमान ने सूबे के मुखिया अमरिंदर सिंह और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पड़ी दरार को मिटाने का रास्ता निकाल लिया है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का मुखिया बनाने की तैयारी में है. पार्टी का ये मानना है कि इस कदम से सिद्धू और कैप्टन के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान थम जाएगी.

हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आलाकमान से खफा चल रहे हैं. ऐसे में सिद्धू की पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी से पहले ही पार्टी दो फाड़ होने की कगार पर है. जानकारी के मुताबिक अगर कैप्टन खेमे ने आलाकमान पर सिद्धू की ताजपोशी रोकने का दबाव बनाया तो ऐसी स्थिति में पलटवार के लिए सिद्धू खेमा भी तैयार है और इस बाबत रणनीति बनाई जा रही हैं.

5 मंत्री और 10 विधायक तैयार कर रहे रणनीति

चंडीगढ़ में सिद्धू खेमे की एक अहम बैठक चल रही है, जिसमें खुद नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद हैं. सिद्धू के अलावा इस बैठक में 5 मंत्री और करीब 10 विधायक रणनीति तैयार कर रहे हैं. ये बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर पर चल रही है, जोकि कैप्टन विरोधी माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह के दबाव में नवजोत सिंह सिद्धू को आलाकमान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं देता है तो ऐसे में आगे की रणनीति तय कर एक्शन लिया जाएगा.

कैप्टन को लेकर सिद्धू के लगातार बिगड़े बोल

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों ने दोनों नेताओं के बीच बड़ा विवाद खड़ा किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बयान में कांग्रेस के अंदर चल रही कलह की पूरी पोल खोल कर रख दी है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सिद्धू ने अमरिंदर सिंह पर सीधा निशाना साधा था और कहा कि ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह हर दिन झूठ बोलते हैं’. बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए कई इलाकों में सरकार द्वारा पावर कट के बाद भी सिद्धू ने कैप्टन सरकार को घेरा था. सिद्धू ने कहा था कि सही दिशा काम किया जाए तो बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here