कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दे दी गई है. अनलॉक के साथ-साथ जरूरी गतिविधियाों को भी धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. कोरोना के मामलों में कमी के बाद कई राज्य सरकारों ने स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की भी घोषणा कर दी है. इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल स्कूलों को खोले जाने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यह फैसला संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जब स्कूल खोले जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी नहीं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, रुझान बताते हैं कि COVID की तीसरी लहर आएगी. इसलिए हम टीकाकरण प्रक्रिया पूरी होने तक कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं.
उधर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि निजी स्कूलों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (TC) उपलब्ध नहीं होने पर प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जा सकता है. सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कई परिजन मेरे पास आए कि वे कई कारणों से अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास मौजूदा स्कूल से मिली टीसी नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘यह फैसला किया गया है कि TC उपलब्ध नहीं होने के चलते ऐसे किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा.’