अटल आयुष्मान योजना के तहत,एम्स के लिए फ्री एयर एंबुलेंस की तैयारी

उत्तराखंड में गंभीर मरीजों को निशुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा मिल सकती है। अटल आयुष्मान योजना के तहत यह सुविधा देने की तैयारी चल रही है। एम्स ऋषिकेश ने प्रदेश सरकार को एयर एंबुलेंस सुविधा को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए पत्र लिखा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।  

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने अस्पताल परिसर में तीन हेलीपैड बनाये हैं।  हेलीपैड तैयार होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग से भी एम्स प्रशासन को हेलीसेवा शुरू करने की अनुमति मिल गई है।  ऐसे में एम्स प्रशासन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर एयर एंबुलेंस सुविधा को अटल आयुष्मान योजना से जोड़ने की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव के अनुसार उत्तरांखड में एयर एंबुलेंस सेवा से सुदूरवर्ती इलाकों में गंभीर बीमार,आपदा एवं दुर्घटना होने पर घायलों को तुरंत उपचार के लिए  एम्स लाया जा सकेगा।इस सेवा से आम व्यक्ति को जोड़ने के लिए राज्य सरकार एक टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है। एम्स निदेशक ने कहा कि सरकार से अनुमति मिलते ही निशुल्क एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सकेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here