पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस आज 21 जुलाई शहीद दिवस मना रही है. पार्टी के गठन के बाद से हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के मौके पर ममता ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
BJP के लोग तानाशाही चाहते हैं, वो कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दे रहे हैं. त्रिपुरा में उन्होंने हमारे लोगों को रैली नहीं करने दी, क्या ये लोकतंत्र है? वे चुनाव बाद हिंसा पर चिल्ला रहे हैं. चुनाव बाद कुछ नहीं हुआ, वे देश की संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी
ममता ने बीजेपी पर अटैक करते हुए कहा है कि अब खेला सभी राज्यों में होगा, जब तक कि बीजेपी को देश से हटा नहीं देते. हम लोग 16 अगस्त को खेला दिवस मनाएंगे. ममता ने कहा मोदी सरकार को अपने मंत्रियों पर भी भरोसा नहीं है, वो एंजेसिंयो का गलत तरीके से इस्तेमाल करती है.
ममता का ये भाषण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में पार्टी मुख्यालय के बाहर एलईडी टीवी पर सुना गया. इसके अलावा गुजरात के 32 जिलों में ममता के भाषण को लाइव टेलीकास्ट किया गया. ममता के इस अभियान को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती हैं. 1993 में कोलकाता में युवा कांग्रेस की रैली में मारे गए 13 लोगों को याद करने के लिए यह मनाया जाता है, पार्टी के विस्तार को देखते हुए, टीएमसी ने बनर्जी के संबोधन को पूरे पश्चिम बंगाल में प्रसारित करने का फैसला किया और पहली बार तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा और चुनाव वाले गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में भी प्रसारित किया गया.