पंजाब में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे समर्थक खालिस्तान आतंकवादी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तरनतारन से खालिस्तान समर्थकों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने आधुनिक हथियार के साथ कई मोबाइल फोन और इंटरनेट डूंगल भी बरामद किया है। प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ कि वर्तमान में अमृतसर जेल में बंद एक केजेडएफ संचालक सहित पांच अपराधियों के साथ आतंकियों के लिंक हैं।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान समर्थित मॉड्यूल को आतंकी हमलों की शुरुआत करके राज्य में शांति और सद्भाव में खलल डालने की योजना थी। गुप्ता ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की पूरी तरह से जांच के लिए एक अभियान शुरू किया था, जिससे हरजीत सिंह ऊर्फ राजू और शमशेर सिंह ऊर्फ शेरा को तरनतारन जिले के मियांपुर गांव से गिरफ्तार किया।
दबोचे गए आरोपियों के पास से पुलिस को एक 9 एमएम पिस्टल, चार .32 कैलिबर पिस्तौल और एक .32 रिवाल्वर, दोनों के पास से 8 जिंदा कारतूस, कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डूंगल बरामद किया।