केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पद्म पुरस्कारों के लिए भेजे जाएंगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऐलान किया है कि कोरोना काल में जनता के लिए उल्लेखनीय काम करने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नाम, दिल्ली सरकार पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार को भेजेगी। केजरीवाल ने कहा कि वह इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए सिर्फ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के नामों की सिफारिश केंद्र से करेगी। इसके लिए दिल्लीवासियों से 15 अगस्त तक ई-मेल के जरिए सुझाव लिए जाएंगे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह समय उन लोगों को सम्मानित करने का है जिन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान हमें बचाया।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना काल में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों और नर्सों की शुक्रगुजार है।  15 अगस्त तक लोग अपने मेल padmaawards.delhi@gmail.com पर भेज सकते हैं। इस ईमेल एड्रेस पर कोई भी व्यक्ति किसी भी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी का नाम और आखिर उन्हें यह अवॉर्ड क्यों मिलना चाहिए उसके बारे में जानकारी भेज सकता है। 

उन्हों‍ने कहा कि हम चाहते हैं कि 15 अगस्त तक सभी नाम आ जाएं। ये नाम कौन होंगे, इसे जनता तय करेगी। जनता को ज्यादा अच्छे तरीके से पता है कि किस डॉक्टर ने कोरोना काल में शिद्दत के साथ काम किया, किसने कुर्बानी दी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक ईमेल आईडी के बारे में भी बताया है जिसपर जनता खुद उन डॉक्टरों के नाम बता सकती है जिन्होंने कोरोना के दौरान शानदार काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here