राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले ‘119 विधायकों से करेंगे बात

कांग्रेस में CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच चल रही खींचतान को मिटाने के लिए कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर काम शुरू हो चुका है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन कल और परसों विधानसभा में विधायकों से वन-टू-वन बात करके उनके मन की बात जानेंगे। दो दिन की रायशुमारी में माकन हर विधायक से मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी पसंद, मंत्रियों के कामकाज, सत्ता संगठन की नियुक्तियों के बारे में जानकारी लेंगे। अजय माकन रायशुमारी के लिए मंगलवार रात जयपुर पहुंच चुके हैं।

माकन के आने से पहले से पहले सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने व्यवस्थाएं संभाल ली थीं। महेश जोशी ने विधायकों को फोन करके प्रभारी से मिलने की सूचना दी। जिलेवार विधायकों की रायशुमारी के लिए समय तय किया गया है, उस टाइम टेबल के हिसाब से ही अजय माकन एक एक विधायक को बुलाकर उनकी राय जानेंगे। अजय माकन दो दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 119 विधायकों के साथ बातचीत करेंगे। कांग्रेस के 106, 1 RLD और 13 निर्दलीय विधायक सरकार के साथ हैं, यह संख्या 120 होती है, लेकिन विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को रायशुमारी में शामिल नहीं किया गया है।

पहले दिन 12 जिलों के विधायकों से मिलेंगे
अजय माकन बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 12 जिलों के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से मिलेंगे। सुबह 10 बजे शुरूआत जयपुर के विधायकों के साथ होगी। इसके बाद झुंझुनूं, फिर सीकर के विधायकों से चर्चा होगी। बीच में 1:30 बजे से 3 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा। लंच ब्रेक के बाद 3 बजे से बाद अलवर के विधायकों से मिलेंगे। अलवर के बाद दौसा, बारां, बूंदी, कोटा, भरतपुर, धौलपुर,, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के विधायकों से रायशुमारी होगी।

29 को 20 जिलों के विधायकों से रायशुमारी
दूसरे दिन गुरुवार को अजय माकन 20 जिलों के विधायकों से मिलेंगे। 29 को सुबह 10 बजे अजमेर के विधायकों से शुरूआत होगी। अजमेर के बाद नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा के विधायकों से मिलेंगे। लंच ब्रेक के बाद बीकानेर जिले से शुरुआत होगी। इसके बाद चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही के विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात होगी।

गहलोत समर्थक 13 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया
अजय माकन ने रायशुमारी के लिए सरकार को समर्थन दे रहे 13 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के विधायक तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी रायशुमारी में शामिल होंगे।

डोटासरा बोले-संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी अजय माकन बुधवार सुबह 10 बजे से ​संभागवार कांग्रेस और समर्थक विधायकों से सत्ता-संगठन को मजबूत करने पर राय लेंगे। कांग्रेस की सरकार कैसे रिपीट हो, इसकी रणनीति बनाई जाएगी।

गहलोत-पायलट खेमे के लिए रायशुमारी के मायने
विधायकों के साथ प्रभारी की रायशुमारी के फैसले से गहलोत खेमा उत्साहित दिख रहा है। विधायकों की संख्या गहलोत के साथ ज्यादा है, इसलिए मुख्यमंत्री का खेमा चाहता है कि अगर माकन CM की पसंद के बारे में पूछते हैं तो इस बहाने एक ताजा फीडबैक मिल जाएगा। दूसरी तरफ पायलट खेमे का अलग गणित है। पायलट खेमे का तर्क है कि इस रायशुमारी से मंत्रियों और सरकार के कामकाज को लेकर हाईकमान के सामने ताजा फीडबैक जाएगा, बहुत से विधायक मंत्रियों के खिलाफ शिकायत करेंगे।

हाईकमान को ताजा फीडबैक मिलेगा
विधायकों से रायशुमारी की एक रणनीतिक वजह भी बताई जा रही है, जिन मंत्रियों को बाहर किया जाएगा, उन्हें विधायकों की राय का तर्क दे दिया जाएगा। रायशुमारी के कांग्रेस हाईकमान, गहलोत और पायलट तीनों के लिए अपने-अपने मायने हैं। कांग्रेस हाईकमान को विधायकों की राय का ताजा रुझान मिल जाएगा। राजस्थान की सरकार को लेकर विधायक क्या सोचते हैं इसका एक ताजा फीडबैक मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here