मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को अहीरवाल क्षेत्र में रहेंगे। इसके लिए वे नारनौल गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। लेकिन उनका ढोसी के पहाड़ का निरीक्षण करने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है। वे कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज के लिए निकला गए हैं। नारनौल में करीब दो घंटे रुकने के बाद मुख्यमंत्री रेवाड़ी के दिल्ली रोड पर KLP कॉलेज में जाएंगे, जहां वे ऑडिटोरियम में भाजपा कार्यकर्तओं से रूबरू होंगे। CM मनोहर लाल मंगलवार को ही गुरुग्राम पहुंच गए थे। बुधवार सुबह गुरुग्राम से सीधे नारनौल पहुंचे।
मुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, नांगल चौधरी से विधायक अभय सिंह यादव, अटेली से विधायक सीताराम भी हैं। वहीं मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए रेवाड़ी व नारनौल पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके पूरे रूट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है, क्योंकि किसान आंदोलन के चलते कई जगह विरोध-प्रदर्शन हो चुके है। हालांकि रेवाड़ी ओर नारनौल में किसान आंदोलन को कोई बड़ा असर नहीं है। फिर भी पुलिस के जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
दरअसल, नारनौल में ऐतिहासिक ढोसी का पहाड़ को टूरिस्ट रिसोर्ट बनाने के लिए नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम ने खुद इस ढोसी के पहाड़ का निरीक्षण करने का वायदा किया था।