मध्य प्रदेश के थाने मे 14 साल की किशोरी की हुई डिलिवरी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा थाने में 14 साल की रेप पीड़िता की डिलीवरी किसी चैलेंज से कम नहीं थी। पीड़िता की उम्र कम थी, दूसरा वह काफी देर से अकेले थाने आई थी। ऑटो से आने की वजह से उसे दचके लगने की वजह से प्रसव पीड़ा और तेज हो गई थी। दर्द से उसकी चीख भी नहीं निकल पा रही थी। थाने में किसी को सूझ ही नहीं रहा था कि क्या किया जाए। इन सबके बीच थाने में झाड़ू-पोंछा लगाने वाली महावती यादव (50) मददगार बनकर सामने आई। उन्होंने अपने अनुभव से 30 मिनट में ही डिलीवरी करा दी। महिला पुलिसकर्मियों ने इसमें मदद की। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मां और बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया।

कुंडीपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि महावती ने बताया कि वे पहले इस तरह का केस हैंडल कर चुकी है। महावती के मुताबिक एक और महिला की डिलीवरी उसने सड़क पर कराई थी । ऐसा उसके साथ घटित हुआ यह दूसरा मामला था। महावती की माने तो यदि प्रसव कराने में थोड़ी भी देरी होती तो जच्चा और बच्चा दोनों की जान खतरे में पड़ सकती थी, क्योंकि किशोरी की उम्र कम होने के कारण वह प्रसव पीड़ा सहन नहीं कर पा रही थी।

पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भिजवाया अस्पताल

कुंडीपुरा थाने के अंदर 14 साल की बालिका के प्रसव होने की खबर जैसे ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लगी, पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल एसपी विवेक अग्रवाल ने जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। तत्काल ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और कुंडीपुरा से जिला अस्पताल तक लगभग 4 किलोमीटर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर महज 10 मिनट के समय में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना पर नहीं पहुंची थी जननी एक्सप्रेस
डिलीवरी के दौरान ही पुलिस टीम ने जननी एक्सप्रेस को फोन किया था, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।

शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया था कि उसी के गांव के आकाश पुत्र सुनील युवनाती ने शादी का झांसा दिया था। इसमें वह फंस गई और वह दबाव बनाकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के अनुसार आरोपी आकाश उसे 9 महीने से शादी की बात कहकर थाने आने से रोक रहा था। तीन दिन पहले वह शादी से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता थाने आई थी। थाना प्रभारी पूर्व चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिया है। उस पर दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here