पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर

बुधवार को सागर में मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभा और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया। रविंद्र भवन में हड़ताल पर गए अधिकारी व कर्मचारी जमा हुए। यहां प्रदेशस्तरीय संगठन के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कोई कितना भी डराए पीछे नहीं हटेंगे।

सभा के बाद हड़ताल पर गए अधिकारी व कर्मचारी रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पैदल रविंद्र भवन से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। 1000 से अधिक कर्मचारियों की रैली देख पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय परिसर का मुख्य गेट बंद कर उन्हें सड़क पर रोक दिया। इसके बाद ज्ञापन लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। लेकिन पदाधिकारियों ने ज्ञापन कलेक्टर को देने का कहा। कलेक्टर को बुलाने की बात कहकर कर्मचारी सड़क पर बैठ गए। हालांकि कुछ ही देर बाद संगठन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

पदोन्नति और महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग
कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा प्रदेश सरकार से महंगाई भत्ता बढ़ाने और पदोन्नति की मांग कर रहा है। जनपद व पंचायत कर्मी अनुकंपा नियुक्ति, रिक्त पदों को भरने, राजनीतिक व प्रशासनिक दबाव कम करने, रोजगार सहायकों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पटवारियों की ग्रेड-पे बढ़ाया जाया, खाली पदों को भरा जाए। सुविधाएं दी जाए आदि मांगें हैं।
ज्ञापन के दौरान नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों की भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ। यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहे। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here