यूपी की दुर्दशा का हाल जानने दिल्ली में भाजपा की बैठक : अखिलेश

लखनऊ। दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक पर तंज कसते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश की दुर्दशा और दुर्गति का हाल यहां के सांसदों को दिल्ली बुलाकर ले रही है।

यादव ने ट्वीट किया “ भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है।”

उन्होने कहा “ भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी। आँकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा।”

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव पर मंथन के लिये भाजपा की आज शाम से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के पहले दिन ब्रज, पश्चिमी यूपी और कानपुर क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया है। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल होंगे। अगले दिन यानी गुरुवार को काशी, अवध और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक तय की गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी के प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here