नई दिल्ली: पिछले हफ्ते ट्रंप के ऐलान के बाद मंगलवार को बहरीन और इजराइल के बीच ऐतिहासिक समझौता हो गया है. व्हाइट हाउस में हुए एक समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता में इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान, और बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल ज़ायानी ने ‘इब्राहिम संधि’ पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे नये मिडिल ईस्ट की शुरुआत बताया है.
इस समझौते को ट्रंप ने ऐतिहासिक करार दिया है. इसे अमेरिकी चुनाव के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.