कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए देश में टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है. हालांकि, विपक्ष केंद्र सरकार पर वैक्सीन की कमी को लेकर हमला बोलता रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इस बीच, बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है और कहा है कि यदि देश में आज कांग्रेस की सरकार होती तो करोना की वैक्सीन के लिए भारत को दुनिया के सामने हाथ फैलाना पड़ता.
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा, ”आजादी के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने किसी महामारी का सामना करने के लिए खुद का टीका विकसित किया है और वह भी संक्रमण के पता चलने के साल भर के अंदर ही. राहुल गांधी लगातार नकारात्मक टिप्पणी करते रहते हैं, लेकिन यदि इस समय उनकी सरकार होती तो भारत के वैक्सीन के लिए दुनिया के आगे हाथ फैलाना पड़ता,”
दरअसल, राहुल गांधी ने आज देश में वैक्सीन की कमी को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला था और ट्वीट करके लिखा था कि जुलाई चला गया, वैक्सीन की कमी नहीं गई. सुशील मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके शासन काल में विदेशी टीके से पोलियो उन्मूलन करने में 26 साल लग गए.
सुशील मोदी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी देश में वैक्सीन निर्माताओं का हौसला बढ़ाया है, जिसके कारण भारत आज दुनिया के उन 12 देशों में शामिल है जिसने कोरोना का टीका बनाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने इस उपलब्धि पर भी ओछी राजनीति की है.