छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पोरदेम व रूबीमेटा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई। लगभग आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए। इस दौरान जवानों झाड़ियों के पीछे छिपे एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। नक्सली की पहचान मड़कम नंदा के रूप में की गई है। इस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। यह पूरी घटना गादीरास थाना क्षेत्र की है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

सुरक्षाबलों ने 1 टिफिन बम, 4 नग डेटोनेटर समेत इलेक्ट्रिक वायर बरामद भी किया है।
एरिया डोमिनेशन पर निकले थे जवान
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के पोरदेम व रूबीमेटा के जंगल -पहाड़ियों में जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे। वहीं पहले से ही घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली। इसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके की सर्चिंग की गई।
मड़कम नंदा झाड़ियों में छिपा हुआ था
मुठभेड़ बंद होने के बाद जब जवानों ने इलाके की सर्चिंग की तो देखा कि 1 संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल में ही झाड़ियों में छिपकर बैठा हुआ है। बिना देरी किए जवानों ने फौरन उसे पकड़ लिया। सुकमा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार माओवादी मुलेर के जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था। इसके अलावा पिछले कई सालों से संगठन से जुड़कर आतंक मचा रहा था।