हमारी बेटियों ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हौसले से हराया

ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम को शिकस्त दे सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह हमारी बेटियों के हौसले का ही नतीजा है कि पहली बार हमारी टीम इस मुकाम पर पहुंच पाई है। इस मैच को अपने खाते में लाने के लिए टीम की कप्तान रानी रामपाल पहले से ही भरोसे में थी। हालांकि उनकी एक सहयोगी नवजोत कौर थोड़ा नर्वस थी, लेकिन जब मैच से थोड़ा पहले पिता से बात की तो उनके आशीर्वचन से उसकी मायूसी काफूर हो गई।

बूटा सिंह ने कहा-डट के खेलोगे तो गोल्ड लेकर आओगे

नवनीत कौर के पिता बूटा सिंह बताते हैं कि मैच से पहले बात हुई तो नवनीत थोड़ा नर्वस थी। बोली-पापा आज मुकाबला विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। ऐसा सुनने के बाद पहले बूटा सिंह हंसे और फिर जवाब दिया-बेटा हारोगे तो खाली घर आओगे-डट के खेलोगे तो गोल्ड लेकर आओगे। ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन है। आगे नहीं हो सकती, तब नवनीत ने अपना फोन स्पीकर मोड पर ले लिया और साथी खिलाड़ियों को बुलाकर बोली-पापा एक बार फिर से यही बात कहो। तब बूटा सिंह ने दोबारा यही बात दोहराई कि बेटा हारोगे तो खाली घर आओगे और डट के खेलोगे तो गोल्ड लाओगे। इसके बाद बेटियां खूब खेली। नवनीत की मां तो बीच में ही बाहर चली गई और वाहेगुरु से अरदास करने लग गई। उसे डर था कि कहीं आज उनकी बेटियां हार न जाएं, पर ऐसा नहीं हुआ।

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में टीवी पर नजर गड़ाए भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के परिवार के लोग।

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में टीवी पर नजर गड़ाए भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के परिवार के लोग।

रानी के पिता रामपाल बोले-यह पूरे देश की दुआओं का असर

कप्तान रानी रामपाल के पिता ने बताया-रात को फोन पर रानी ने कहा कि हमारे सामने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। उसे हराने के लिए हमारी पूरी तैयारी है। कल हम देश की झोली में जीत डालेंगे। रामपाल ने कहा कि मैच की शुरुआत में ही हमारी बेटियों ने पहला गोल करके बढ़त हासिल कर ली थी। हमारा गोल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने कई बार प्रयास किया। इसमें वह सफल नहीं हुए, इससे ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व चैंपियन टीम पर दबाव बन गया। एक-दो नहीं, बल्कि ऐसे ही मौके ऑस्ट्रेलिया को 12 बार मिले, पर हमारी बेटियों ने उन्हें गोल करने का मौका नहीं दिया। इन बेटियों के साथ भारत के हर नागरिक की दुआ खेल रही थी और यह जीत उसी का नतीजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here